Site icon Navpradesh

BREAKING: मंत्रालय ने कहा-कोरोना टेस्ट के लिए डॉक्टर की…राज्य इसके लिए स्वतंत्र…

corona virus, test, Union Ministry of Health, doctor slip, lab, corona test,

ministry of health and family welfare

– अब बिना डॉक्टर की पर्ची के खुद भी करा सकेंगे कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) की जांच (test) को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के द्वारा निर्देश जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि कोई भी व्यक्ति बिना डाक्टर पर्ची (doctor slip) के लैब (lab) में अपना कोरोना टेस्ट (corona test) करा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा कोरोना वायरस के लिए गठित की की नेशनल टास्क फोर्स ने मंत्रालय को सुझाव दिया है जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय ने अमल में लाकर इसे लागू कर दिया गया है जिसमें कोई भी आम नागरिक बिना डॉक्टर पर्ची के भी कोरोना टेस्ट करा सकता है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि सभी राज्य इसे अपने अनुसार लगू करने में स्वतंत्र है। इसे लगू करने से दूसरे राज्यों से आए हुए व्यक्ति की भी आसानी से पहचान कर उन लोगों का टेस्ट किया जा सकेगा। जिसमें राज्यों में संक्रमण फैलने से पहले इसकी जानकारी मिल जाएगी।

मंत्रालय ने साथ ही कहा है कि कोई भी अस्पताल अब कोरोना टेस्ट की सुविधा न होने के बहाने गर्भवती महिला को किसी दूसरी जगह रेफर नहीं करेंगे। अस्पतालों को गर्भवती महिला का कोरोना टेस्ट कराने के लिए नमूने को जमा करके उसे कोरोना टेस्ट लैब में पहुंचाने की व्यवस्था करनी होगी।

https://www.youtube.com/watch?v=CiqQaVF2rzs&t=29s
NAVPRADESH TV
Exit mobile version