Site icon Navpradesh

Corona viurs से बचाव के लिए राजधानी के वृद्धाश्रमों में विशेष देखभाल

corona virus, Senior citizens, More impact, cm bhupesh baghel,

corona virus

बुजुर्गों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, खान-पान का ध्यान सहित मास्क, सेनेटाइजेशन की पुख्ता व्यवस्था

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण का वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizens) पर अधिक प्रभाव (More impact) के जोखिम को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) द्वारा दिये गए दिशानिर्देश पर समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित वृद्धाश्रमों में विशेष प्रबंध किये गए हैं।

साफ-सफाई और मास्क की पुख्ता व्यवस्था

बुजुर्गों के स्वास्थ्य परीक्षण, खान-पान पर ध्यान देने सहित सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई और मास्क की पुख्ता व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से लॉकडाउन (lockdown) के लागू होते ही बुजुर्गों के बाहर जाने और बाहरी व्यक्तियों के वृद्धाश्रम में आने-पाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे बुजुर्ग जिन्हें किसी तरह की स्वास्थ्यगत परेशानी है, उन्हें अलग कमरे में रखने के प्रबंध किये गए है।

संक्रमण से बचाव की दी समझाईश

इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण (corona virus) से बचाव और रोकथाम के लिए विभागीय अमले को प्रशिक्षित किया गया है। बुजुर्गों को भी समय-समय पर संक्रमण से बचाव की समझाईश दी जा रही है। व्यवस्थाओं का जायजा लेने विभागीय अधिकारियों द्वारा संस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग भी की जा रही है। लॉकडाउन के दौरान खुद मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री अनिला भेंडिय़ा ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया।

corona virus

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय और अशासकीय संस्थाओं में कई बुजुर्ग, दिव्यांग, निराश्रित, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों सहित जरूरतमंद लोगों को आश्रय दिया गया है। वर्तमान में इन वृद्धाश्रमों में 496, नि:शक्त कल्याण संस्था में 252, प्रशामक गृह में 29 और घरौंदा गृह में 127 हितग्राही निवासरत हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विशेष रूप से निर्देशित किया

विभागीय सचिव श्री प्रसन्ना आर. ने बताया कि लॉकडाउन लागू होते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने विशेष रूप से निर्देशित किया था कि बुजुर्गों को किसी तरह की परेशानी न हो और उन्हें सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने बताया कि मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिय़ा के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा बुजुर्गों सहित सभी जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य और पोषण का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

बुजुर्गों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच

इसके लिए वृद्धाश्रमों में चिकित्सकों द्वारा बुजुर्गों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच की जा रही है। उनके उचित खान-पान विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए नियमित रूप से आश्रम को सेनिटाइज किया जा रहा है। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए उचित साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन, सामाजिक दूरी सहित जरूरी सावधानियों को ध्यान में रखा जा रहा है।

Exit mobile version