रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना वायरस (corona virus) को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 14 अप्रैल (14 april) को देश (Country) में दूसरे लॉकडाउन (Second lockdown) की घोषण (Declaration) की। कोरोना वायरस (corona virus) को फैलने से रोकने के लिए घर पर रहे सुरक्षित रहने की देशवासियों से अपील भी की।
टीवी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को देखते ही पहचान लेनी वाली तीन साल की छोटी बच्ची सिद्धा धोटे (Siddha Dhote) भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुन रही थी जैसे ही संबोधन खत्म हुआ उसके बाद सिद्धा ने अपने दादा को समझाने लगी और बोली ”मोदी जी बोले है बाहर नहीं जाना है कोरोना वायरस है। जब उसे पूछा गया कौन बोला तब उसने जवाब में कहा कि मोदी जी बोले है बाहर नहीं जाना है बाहर कोरोना वायरस है”।
देखें पूरा विडियो :-
छोटी बच्ची की अपील का यह वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस तीन साल की छोटी बच्ची की अपील है कि बाहर नहीं जाना है बाहार कोरोना वायरस (coroan virus) है। इस बच्ची का वीडियों फेसबुक, ट्वीटर और टिक-टॉक जैसे प्लेटफार्म में वायरल हो रहा है।