कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक हो चुकी 3 हजार से ज्यादा मौतें
तेहरान/नवप्रदेश । कोरोना वायरस (corona virus) के कारण अब एक मेंबर ऑफ पार्लियामेंट (mp fatemeh rahbar dies of corona) की भी जान चली गई, जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। मामला ईरान (iran mp dies of corona virus) का है।
Corona virus : छत्तीसगढ़ से भी चीन के लिए खरीदे जा रहे मास्क !
ईरान (iran mp dies of corona virus) की इरना समाचार एजेंसी द्वारा दिए गए समाचार के मुताबिक ईरान के सांसद (mp fatemeh rahbar dies of corona) फतेमेह राहबर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।
बता दें कि अब तक कोरोना वायरस (corona virus) से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 3 हजार से ज्यादा हो गई है।
कोरोना : छग से नागपुर भेजे सभी 18 सैंपल निगेटिव, 5 मार्च तक मेकाहारा का एक भी…
55 वर्ष के फतेमेह राहबर (fatemeh rahbar) हाल ही में तेहरान से सांसद चुनकर ईरान की संसद पहुंचे थे। बता दें कि ईरान में फरवरी माह में कोरोना ने दस्तकी दी थी। जिसके कारण फतेमेह भी इसकी चपेट में आ गए थे। फतेमेह दूसरे लॉ मेकर हैं, जिनकी मौत कोरोना से हुई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस जानलेवा होने के साथ ही कई तरह से दुनिया को प्रभावित कर रहा है। इसकी दहशत से लोगों ने अपने आपको कई तरह से नियंत्रित कर लिया है, जसके कारण तमाम देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर इसका असर पड़ रहा है।