कोरोना से निपटने दुनिया के तमाम देशों में बरती जा रही ऐहतियात
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus, mobile phone) से बचने के लिए सैनिटाइजर्स से हाथ धोने व भीड़ से बचने के साथ ही मोबाइल की स्क्रीन भी साफ करना (cleaning mobile phone screen) जरूरी है।
CORONA VIRUS भगाने का नहीं इन महिलाओं ने मांगा कोरोना होने का ही इंजेक्शन
Mobile लॉक हुआ तो मानों हैकर्स के हाथ लगा आपके एटीएम कार्ड का पासवर्ड !
एक निष्कर्स के मुताबिक मोबाइल फोन से भी कोरोना वायरस फैलने का खतरा हो सकता है। कोरोना वायरस (corona virus, mobile phone) के डेटा संकलन के दौरान यह निष्कर्म सामने आया कि मोबाइल फोन से कोरोना वायरस के फैलने का धोखा अधिक होता है। यह वायरस ग्लास स्लाइड पर 96 घंटे तक रह सकता है। वैसे भी मोबाइलख, लैपटॉप समेत तमाम गैजेट्स को साफ करते रहने की सलाह एक्सपर्ट्स द्वारा पहले से ही दी जा रही है। कीबोर्ड को साफ समय समय पर साफ करने के लिए पहले से कहा जाता आ रहा है।
CORONA पर बड़ा खुलासा : ‘2020’, चीन व जिनपिंग की जन्म तिथि में छिपा है रहस्य !
माइक्राेबायलोजिसट एम्मा हैहर्स्ट ने कहा है कि मोबाइल फोन से कारोना वायरस फैल सकता है इसका प्रमाण नहीं मिला है लेकिन मोबाइल फोन से इसका फैलाव नहीं हो सकता इसका भी प्रमाण नहीं मिला है। इसलिए सावधानी बरतना ज्यादा फायदे का है। इसलिए मोबाइल फोन स्क्रीन को साफ करना (cleaning mobile phone screen) भी जरूरी है (ए.) ।
सेल्फी लेने आए फैन का मोबाइल छीन फेंक दिया इस मशहूर अभिनेता ने