लंदन। कोरोना वायरस (corona virus) के कारण भले ही फॉर्मूला वन ग्रां प्री की इस सत्र में अब तक शुरुआत नहीं हो पायी हो लेकिन इस बीच छह बार के विश्व चैंपियन लुइस हेमिल्टन (Lewis hamilton) ब्रिटेन के सबसे अमीर खिलाड़ी (Britain’s richest player) बन गए हैं।
संडे टाइम्स ने शुक्रवार को ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की और इसमें हेमिल्टन (Lewis hamilton) देश के सबसे अमीर खिलाड़ी बने।
हेमिल्टन (Lewis hamilton) की कुल संपत्ति 22 करोड़ 40 लाख पौंड है।
ऐसा माना जा रहा है कि 35 वर्षीय स्टार रेसर Lewis hamilton ने पिछले साल 37 करोड़ पौंड की कमाई की है।
और मर्सिडीज के साथ संभावित करार बढऩे से भविष्य में उनकी संपत्ति में और इजाफा हो सकता है।