Site icon Navpradesh

Corona virus को खत्म करने महिला नेता ने की फायरिंग, रिपोर्ट दर्ज

corona virus, killing, harsh firing, report against bjp leader, navpradesh,

corona killing harsh firing

संक्रमण के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने के दौरान का वाकया

बलरामपुर। कोरोना वायरस (corona virus) को मारने के लिये (killing) एक नेता ने हर्ष फारिंग (harsh firing) कर दी। हर्ष फायरिंग करने वाली भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट (report against bjp leader) दर्ज की है।

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी द्वारा कोरोना वायरस (corona virus) को मारने (killing) को लेकर हर्ष फायरिंग (harsh firing) की। इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसको संज्ञान में लेकर आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को रिपोर्ट (report against bjp leader) दर्ज की है।

ये बताया पुलिस अधीक्षक ने

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात्रि 9 बजे जब सभी नागरिक अपने अपने छतों की बालकनी पर दिया, मोमबत्ती, टार्च और फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना वायरस की जंग में एकजुटता प्रदर्शित कर रहे थे।

इसी दौरान भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने नगर कोतवाली क्षेत्र के खलवा मोहल्ले में स्थित अपने घर की छत से कोरोना को मार भगाने के लिये रिवाल्वर से हवा में फायर किया।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वर्मा ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी महिला के विरुद्ध नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच की जा रही है।

पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा जंग

बता दें कि देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। और पूरा देश एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। देश में कोरोना पॉजिटिव के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 109 मौतें हो चुकी हैं। अकेले मुंबई में ही 45 मौतेें हुई हैं। इटली में सर्वाधिक 14 हजार से ज्यदा मौतें हुई हैं। इसके बाद स्पेन ओर अमेरिका में मौतों का रिकॉर्ड है। (ए.)

Exit mobile version