Site icon Navpradesh

Corona virus : यमराज और कोरोना का रूप धारण कर सड़क पर निकली पुलिस

corona virus, Kawardha Police, New, initiative, corona virus, infarction,

Kawrdha police


-लोगों को जागरूक करने कबीरधाम पुलिस ने निकाली बाईक रैली

-सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की

कवर्धा/नवप्रदेश। कोरोना वायरस (corona virus) से बचने के लिए कवर्धा पुलिस (Kawardha Police) ने शुरू की नई पहल (New initiative)। पुलिस अधीक्षक के.एल. धु्रव के निर्देशन में आज कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण (corona virus infarction) से बचने के लिए कबीरधाम पुलिस ने नया अभियान शुरू किया है। लोगों को कोरोना वायरस से बचने और जागरूक करने के लिए जिले में धारा 144 लगी हुई है साथ ही उसमें लोगों से अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की है।

आज जब नगर में पुलिस आरक्षक अश्वनी पाण्डे ने यमराज और तारकेश्वर देवदास ने कोरोना वायरस का रूप धारण किया तो लोग आश्चर्य चकित हो गए। नगर में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग ने भ्रमण भी किया।

इसमें शासकीय वाहन द्वारा ग्राम बाजारचारभाठा, गोछिया, मुगेलीडीह, खेरझिटी, बंदोरा, डिझरीनी, बम्हनी धमकी नवागाव आदि ग्रामो मे किया गया तथा कोरोना के संबंध मे घुम – घुम कर ग्रामीणो को सोशल डिस्टेंस का हर हाल में हर काम के दौरान पालन करने तथा बिना किसी काम के घर से बाहर नहीं निकलने व अनाश्यक अपने – अपने घर से बाहर नही निकलने तथा बिना कारण घर से बाहर निकलने व बैठते पाये जाने पर कठोर कानूनी कार्यवाही करने की समझाईश देकर जिला में लागू धारा 144 का कडाई से पालन करने बताया गया।

उक्त प्रचार प्रसार मे सउनि नरेन्द्र सिंह प्र.आर अश्वनी पाण्डे, बलदाऊ भट्ट , लवकेस खरे , आरक्षक शशांक तिवारी, हेमंत राजपूत, भूषण पाटले, तारकेश्वर देवदास, ईश्वरी साहू म. आर मंजूषा धुर्वे चालक आर . आसिफ खान का विशेष योगदान रहा। चारभाटा के इस पहल के लिए आसपास के ग्राम प्रमुखों के द्वारा एवं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा चारभाठा प्रभारी एवं स्टाफ को बधाई का पात्र बताया।

Exit mobile version