नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर भारत (india) में लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm narendra modi) एक बार फिर आज (today) रात 8 बजे (8 pm) देश को संबोधित करेंगे (address the country)। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट को लेकर गुरूवार के दिन देश को संबोधित किया था।
पीएम मोदी ने एक अपने सोशल अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोश के संंबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करुगां। आज 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करुंगा।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।
कोरोना वायरस के अब तक देश में तकरीबन 500 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि सामने आए इन मामलों में 446 ऐसे मामले हैं जोकि अभी एक्टिव हैं। इसके अलावा 37 लोग वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अब तक देश में नौ लोगों की मौत हुई थी।