-भारत और इजरायल का कमाल, चुटकियों में पता चलेगा कोरोना है या नहीं
नई दिल्ली/ए.। कोरोना वायरस (corona virus) से निपटने के लिए भारत और इजरायल (India and Israel) ने मिलकर बड़ी कामयाबी (Achieve great success together) हासिल की है जिसमें कोरोना वायरस की चुटकियों में टेस्ट किया जा सकता है।
कोरोना टेस्ट के लिए एक गेमचेंजर टेक्नॉलजी को करीब-करीब तैयार कर चुके हैं। रैपिड टेस्टिंग रिसर्च अब फाइनल स्टेज में हैं और कुछ दिनों में ही यह पूरी तरह तैयार हो जाएगा। इससे एक मिनट से भी कम समय में टेस्ट का रिजस्ट सामने आ जाएगा।
भारत में इजरायल के राजदूत रॉन माल्का ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में भारत और इजरायल के बीच तालमेल के लिए हेल्थकेयर एक अहम क्षेत्र होगा।
टेस्ट का भी हो चुका है ट्रायल
संयुक्त रूप से भारत और इजरायल ने 4 टेस्ट टेक्नॉलजी का ट्रायल कर चुके हैं। भारत के कई राज्यों में इसके टेस्ट लिए गए है। इन तकनीकों में ब्रेथ ऐनालाइजर और वॉइस टेस्ट भी शामिल हैं। इनमें कोरोना का तुरंत पता लगाने की क्षमता है।