Site icon Navpradesh

CORONA : विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार, भारत में मृत्यु…

corona virus, Havoc, Infected data, Two crore,

corona

बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (corona virus) का कहर (Havoc) थमने का नाम नहीं ले रहा है और इससे संक्रमितों का आंकड़ा (Infected data) सोमवार को दो करोड़ (Two crore) के पार हो गया वहीं अब तक करीब 7.34 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

कोविड-19 (corona virus) के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मेक्सिको तीसरे और ब्रिटेन चौथे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में पांचवें स्थान पर है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 20,014,574 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 734,755 लोगों की मृत्यु हुई है।

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना (corona virus) से अब तक 5,089,416 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 163,462 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 3,057,470 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 101,752 लोगों की मौत हो चुकी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में सर्वाधिक 53,601 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 22,68,676 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 871 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 45,257 पर पहुंच गयी है। मंत्रालय के अनुसार स्वस्थ होने वालों की दर पिछले दिन से बढ़कर 69.80 प्रतिशत पर पहुंच गयी है और मृत्यु दर घटकर 1.99 प्रतिशत हो गई है।

Exit mobile version