Site icon Navpradesh

CORONA से लड़ाई में भारत जी-20 देशों के साथ : हर्षवर्धन

corona virus, Global battle, Dr Harsh Vardhan, G-20 countr,y india,

Dr Harsh Vardhan

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- वैक्सीन व ड्रग पर किए जा रहे शोध में सहयोग करेगा

नई दिल्ली/नवप्रदेश। कोरोना वायरस (corona virus) के खिलाफ वैश्विक लड़ाई (Global battle) में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने जी-20 देशों (G-20 country) के समूह को आश्वस्त किया है कि भारत (india) उनके साथ है और इससे निपटने के लिए वैक्सीन और ड्रग पर किए जा रहे शोध कार्यों में सहयोग करेगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि डॉ हर्षवर्धन ने इन देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग में कहा है कि कोरोना (corona) वायरस से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों में भारत उनके साथ है।

डॉक्टरों की हौसला अफजाई भी की

अग्रवाल ने बताया कि डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने शनिवार को राजीव गांधी अस्पताल का दौरा करते हुए वहां के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बातचीत कर उनकी हौसला अफजाई की और कोरोना वायरस से निपटने में लिए अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा भी की थी।

उन्होंने कहा, लॉकडाउन के दूसरे चरण में जिस तरह के अनुशासन का पालन हम आज कर रहे हैं, उसका लाभ हमें अभी मिल रहा है और आगे आने वाले दिनों में इसके परिणाम दिखाई देने शुरू हो जाएंगे।

Exit mobile version