साउथम्पटन। कोरोना वायरस (corona virus) के कारण 117 दिन तक बंद (Closed for 117 days) रहने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) की इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज (Eng and WI) के बीच पहले टेस्ट से वापसी हुई लेकिन इस पर भी वर्षा की मार पड़ गयी।
इंग्लैंड (Eng and WI) ने वर्षा और खराब रौशनी से बाधित पहले दिन मात्र 17.4 ओवर के खेल में एक विकेट खोकर 35 रन बनाये। दर्शकों के बिना खेले जा रहे इस टेस्ट में इंग्लैंड (Eng and WI) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
टॉस में बारिश के कारण विलम्ब हुआ था और पहले सत्र का खेल धुल गया और लंच थोड़ा जल्दी ले लिया गया। चायकाल से पहले खराब रौशनी के कारण खेल रोका गया और चायकाल जल्दी ले लिया गया लेकिन चायकाल के बाद बारिश हुई और फिर खेल संभव नहीं हो पाया। दिन भर में सिर्फ 82 मिनट और 106 गेंदों का खेल हुआ।