Site icon Navpradesh

Corona पर 17 राज्यों के इन 27 जिलों से आई खुशखबरी, छत्तीसगढ़ के…

corona virus, 27 districts, of the country, big Good News,

corona

-14 दिनों से कोविड-19 का एक भी नया मरीज नहीं
-325 जिलों में अब तक कोरोना वायरस की एंट्री नहीं हुई है : स्वास्थ्य मंत्रालय
– 20 अप्रैल से चुनिंदा गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी

नई दिल्ली/नवप्रदेश। जहां दुनिया भर में कोरोना वायरस (corona virus) के खिलाफ जंग जारी है ऐसे समय में देश के 27 जिलों (27 districts of the country) से बड़ी खुशखबरी (big Good News) आई है। ये जिले 17 अलग-अलग राज्यों में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अगरवाल ने आज बताया कि इन 17 राज्यों के 27 जिलों में पिछले 14 दिनों से किसी भी नए व्यक्ति को कोविड-19 बीमारी नहीं हुई है।

कोरोना (corona) पर डेली प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अगरवाल ने एक और अच्छी बात बताई कि 325 जिलों में अब तक कोरोना (corona) का कोई भी केस नहीं आया है। यानी, अगर 27 जिलों की स्थिति यूं ही नियंत्रण में रही तो अब तक कोरोना मुक्त 325 जिले और इन 27 जिलों को मिलाकर कुल 352 जिलों में 20 अप्रैल से लॉकडाउन से कुछ हद तक राहत दी जा सकती है।

किस राज्य के कितने जिले

लगातार बढ़ते मामलों के बीच पुदुचेरा के माही जिले से बीते 28 दिनों में एक भी नया कोरोना केस (corona case) सामने नहीं आया है। जिन जिलों से बीते 14 दिनों से कोई केस नहीं आए, उनमें कर्नाटक के पांच, छत्तीसगढ़ के तीन, गुजरात, तेलंगाना और केरल के दो-दो जिले हैं। वहीं, बिहार, प. बंगाल, राजस्थान, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, पुदुचेरी, मिजोरम, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश का एक-एक जिला शामिल है।

किस राज्य का कौन सा जिला

अगरवाल ने बताया, ‘इन जिलों में 14 दिनों से कोई नया केस नहीं आया- बिहार का पटना, प. बंगाल का नदिया, राजस्थान का प्रतापगढ़ जिला, गुजरात के गिर सोमनाथ और पोरबंदर जिले, तेलंगाना के भद्रादिरी और कुथागुड़म जिले, गोवा का साउथ गोवा, उत्तराखंड का पौड़ी गढ़वाल, यूपी का पिलीभीत, जम्मू-कश्मीर का रजौरी और मणिपुर का वेस्ट इंफाल जिला, छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव, दुर्ग और रायपुर जिले, पुदुचेरी का माही, मिजोरम का ऐजवाल वेस्ट जिला, कर्नाटक के देवनगिरी, कोडागू, तुमकुल, उडुप्पी और बेल्लारी जिले, केरल के वायनाड और कोट्टयम जिले, पंजाब का एसबीएस नगर, हरियाणा का पानीपत और मध्य प्रदेश का शिवपुरी जिला।

Exit mobile version