Site icon Navpradesh

Corona Virus : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पंडरिया के 10,000 से अधिक लोगों को लगाया टीका

Corona Virus,

कबीरधाम, नवप्रदेश। कोरोना संक्रमण के खतरे से लोगों को सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के शहरी व ग्रमीण क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण विशेष अभियान (Corona Virus) चलाया जा रहा है। इस महाअभियान के तहत 12 वर्ष या इससे अधिक उम्र के समस्त हितग्राहियों को कोविड टीका का डोज़ लगाया जा रहा है। महाअभियान की शुरुआत पंडरिया विकासखंड से की गई है।

सामूहिक प्रयासों से पंडरिया विकासंखड में एक ही दिन में 10,000 से अधिक लोगों को टीकाकृत किया गया। इस मौके पर गांव के 165 लोगों को बूस्टर व 25 को द्वितीय डोज लगाया गया। सीएमएचओ डॉ. सुजॉय मुखर्जी के नेतृत्व में जारी अभियान की डीपीएम सृष्टि शर्मा व पंडरिया बीएमओ डॉ. स्वप्निल तिवारी ने मॉनिटरिंग की।

वहीं कलेक्टर जन्मजेय महोबे ने विकासखंड मुख्यालय पहुंचकर कोरोना टीकाकरण अभियान की जानकारी (Corona Virus) ली। उन्होंने टीकाकरण केंद्रों में स्टॉफ व हितग्राहियों से चर्चा कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए लोगों के रुझान भी पूछे।

साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र के जागरूकजनों से मुलाकात कर कोविड टीकाकरण अभियान में भागीदारी निभाने की अपील की। सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित (Corona Virus) भी किया गया है कि शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य हर हाल में पूर्ण किया जाए

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुजॉय मुखर्जी ने बतायाः कलेक्टर जन्मजेय महोबे के दिशा-निर्देशन में कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए पंडरिया में कुल 32 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। इनमें से सब हेल्थ सेंटर कामठी के ड्यूटी स्टॉफ द्वारा सर्वाधिक टीकाकरण किया गया। साथ ही अब बोड़ला विकासखंड में भी कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए 226 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं और पर्याप्त स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है।

डोंगरियाकला के सरपंच व पंचों ने दिखाई सक्रियता

पंडरिया विकासखंड के डोंगरियाकला गांव में टीकाकरण महाअभियान का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर जन्मजेय महोबे उस वक्त खुशी से गदगद हो गएए जब उन्होंने ग्रामीणों का उत्साह व आपसी समन्वय देखा। ग्रामीण स्वस्फूर्त होकर गैर टीकाकृत लोगों को प्रेरित कर रहे थे।

कलेक्टर ने सरपंच जानकी तामेश्वर चंद्रवंशी, उप सरपंच जीतराम चंद्रवंशी व सभी पंचों को सहयोग के लिए बधाई दी तथा इसी तरह सहयोग की उम्मीद अन्य सभी सरपंचों व पंचों से जताई। उन्होंने कहा, कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण सामूहिक प्रयासों से ही संभव है और वर्तमान में कोविड टीकाकरण और सावधानी ही इसके सबसे कारगर उपाय हैं

Exit mobile version