Site icon Navpradesh

BIG EXPOSE : रूस के बड़े नेताओं को अप्रैल में ही लगा कोरोना का टीका, पुतिन भी…

corona vaccine, russia, politicians, billionaire, navpradesh,

corona vaccine russia

मॉस्को/ए.। कोरोना की वैक्सीन (corona vaccine) बनाने में भारत समेत विश्व के तमाम देश लगे हुए हैं। इस बीच खबर आई है कि रूस (russia) के राजनेताओंं (politicians) व अरबपतियों (billionaire) को कोरोना का टीका (corona vaccine) अप्रैल में ही लग चुका था।

और वहां ऐसे रसूखदारों को कोरोना का टीका लगाने का क्रम अप्रैल महीने से बदस्तूर जारी है। रूस (russia) में जिन राजनेताओंं ने कोरोना का टीका लगवा लिया है उनमें राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के अरबपति (billionaire) , राजनेतओं (politicians) को कोरोना का टीका अप्रैल माह में ही दिया गया है। रूस की अलमुनियम की बड़ी कंपनी यूनाइटेड रसेल के प्रमुख अधिकारी, अरबपति व सरकारी अधिकारियों को ये टीका दिया गया है।

यह टीका रूस की राजधानी समेत मॉस्को की सरकारी कंपनी गमलेया इंस्टीट्यूट ने अप्रैल में तैयार की थी। बता दें कि कारोना वैक्सीन बनाने केे मामले में रूस अपने आपको पहले नंबर पर होने का दावा कर रहा है।

Exit mobile version