Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : इंतजार खत्म, अगले हफ्ते से मिलने लगेगी कोरोना की ये वैक्सीन, 94…

corona vaccine launched, pfizer vaccine launched, navpradesh,

corona vaccine launched

corona vaccine launched : बुधवार को मिली मंजूरी

नई दिल्ली/ए.। कोरोना (corona vaccine launched) वैक्सीन को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। अगले हफ्ते से ये मिलनी शुरू हो जाएगी। दवा कंपनी फाइजर और बायो एन टेक की कोरोना वैक्सीन को ब्रिटेन में मंजूरी मिल गयी है और अगले सप्ताह से यह वैक्सीन पूरे ब्रिटेन में उपलब्ध हो जायेगी।

विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक ब्रिटिश सरकार ने मेडिसिन एंड हेल्थ्केयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी की सिफारिश को मंजूर करते हुए फाइजर की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की बुधवार को मंजूरी दी है।

किस आबादी को पहले लगेगी तय नहीं

यह कोरोना (corona vaccine launched) वैक्सीन अगले सप्ताह से उपलब्ध हो जायेगी। हालांकि, यह तय करना कि पहले किस आबादी समूह का टीकाकरण किया जायेगा, यह जिम्मेदारी ब्रिटेन की वैक्सीन समिति की है।

94 फीसदी सफल रही ट्रायल में

फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अल्बर्ट बर्ला ने बुधवार को कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में यह एक ऐतिहासिक क्षण है। फाइजर ने मंगलवार को बताया था कि उसने अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय नियामकों के समक्ष वैक्सीन के सशर्त इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन किया है। फाइजर की यह वैक्सीन परीक्षण के दौरान 94 प्रतिशत सफल मानी गयी है। इस वैक्सीन की दो खुराक लेनी होती है।

Exit mobile version