Site icon Navpradesh

Corona Vaccine in US: 42% अमेरिकी टीका लगवाने तैयार नहीं, ओबामा समेत तीन पूर्व राष्ट्रपति बोले- हम कैमरे के सामने लगवाएंगे…

corona vaccine in us, 42 per cent americans do not want to take covid vaccine, obama to take vaccine on camera,

Corona Vaccine in US

Corona Vaccine in US : सर्वे के नतीजों ने बढ़ाई अमेरिकी प्रशासन की चिंता

वाशिंटन। कोरोना (corona vaccine in us) संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका है। यहां संक्रमितों के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी दुनिया में सर्वाधिक है। इसके बावजूद एक सर्वे में 42 फीसदी अमेरिकियों ने कहा है कि वे कोरोना (corona vaccine in us) वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में अमेरिकी प्रशासन के सामने लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करना बड़ी चुनौती बन गया है।

ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर देश के तीन पूर्व राष्ट्रपति लोगों को जागरूक करने के लिए आगे हैं। ये तीन पूर्व राष्ट्रपति हैं- बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन। इन तीनों ने कहा है कि वे कैमरे के सामने कोरोना (corona vaccine in us) वैक्सीन लेने के लिए तैयार हैं। ताकि उनके वैक्सीन लिए जाने के चित्रोंं व वीडियो से अमेरीकियों का वैक्सीन पर विश्वास हो सके और वे भी वैक्सीन को लगवा ले।

ये कहा ओबामा ने

ओबामा ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं कोरोना वैक्सीन को टेलिविजिन पर या कैमरे के सामने ले सकता हूं ताकि लोग यह जान सके कि मेरा इस वैक्सीन के पीछे के विज्ञान पर भरोसा है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार ऐसे बहुत से सर्वे आ चुके हैं, जिसमें अमेरिकी वैक्सीन लेने से बचने की बात कर रहे हैं। ओबामा ने कहा कि मैं जिसे लेने पर भरोसा नहीं करता वो कोविड है।

बुश और क्लिंटन का बयान

वहीं बुश के चीफ ऑफ स्टाफ फे्रडी फोर्ड ने सीएनएन को बताया कि पूर्व राष्ट्रपति बुश ने डॉ. फॉसी व डॉ. डेबोराह बिक्र्स से उन्हें यह बताने कहा कि वे वैक्सीन को प्रमोट करने में क्या मदद कर सकते हैं। फोर्ड ने आगे कहा कि पहले वैक्सीन को सुरक्षित स्वीकार किया जाना है, फिर से प्राथमिकता वाले लोगों को दिया जाना है। इसके बाद बुश यह टीका लगवाएंगे और ये काम वे सहर्ष कैमरे के सामने करेंगे। क्लिंटन के प्रेस सेक्रेटरी ने भी कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दी है। कई सर्वे के मुताबिक बहुत से अमेरीकियों ने वैक्सीन लेने को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्हें लगता है कि यह जल्दबाजी होगी।

नवंबर में ही हुआ सर्वे

नवंबर माह में हुए गैलअप सर्वे के मुताबिक करीब 42 फीसदी अमेरीकियों ने कहा है कि वे अमेरिका के खाद्य व औषधि प्रशासन द्वारा अप्रूव की गई वैक्सीन को नहीं लगवाएंगे।

Exit mobile version