Site icon Navpradesh

Corona Vaccine का ह्युमन ट्रायल शुरू, एम्स में 30 साल के युवा को पहला डोज, 4 घंटे बाद…

corona vaccine, human trial, patna aiims, navpradesh,

corona vaccine

पटना/ए.। कोराना वैक्सीन (corona vaccine) ‘कोवैक्सीन’ का ह्युमन ट्रायल (human trial) देश में पहली बार शुरू हुआ है। पटना के एम्स हॉस्पिटल में यह ट्रायल किया गया है। पटना एम्स (patna aiims) की विशेष टीम ने 30 साल के युवा पर यह ट्रायल (human trial) किया है। इस युवक को आधा एमएल डोज दिया गया।

डोज देने के बाद करीब 4 घंटे तक उसे निगरानी में रखा गया। उसके बाद उसे घर भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि 14 दिन के बाद उसे कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) का सेकंड डोज देने के लिए बुलाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पटना एम्स (patna aiims) के निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 18 लोगों की जांच की गई थी, इनमें से 8 लोगों को डोज दिया गया है।

अभी कुछ लोग आने बाकी है। पटना एम्स में पहली बार कोरोना के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए वैक्सीन का ह्युमन ट्रायल (human trial) किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा ट्रायल अभी देश के किसी भी संस्था में नहीं हुआ है। पटना एम्स में मंगलवार को 18 लोगों की जांच की गई थी।

जिनमें से बुधवार को एक को वैक्सीन का डोज दिया गया। वहीं गुरुवार हो 6 और लोगों पर ट्रायल किया गया। इस प्रकार से पटना में कुल 50 लोगों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया जाना है।

Exit mobile version