Corona Vaccine Effect : पहला डोज लिया है इस डॉक्टर ने
नई दिल्ली। Corona Vaccine Effect : भारत बायोटेक की बनाई कोरोना (corona vaccine effect) की मेड इन इंडिया वैक्सीन ‘कोवैक्सीनÓ लगाने पर क्या असर होता है, इसके बारे में खुद एम्स के एक डॉक्टर ने बताया है। ये वही डॉक्टर है जिन्होंने वैक्सीन के ट्रायल में भाग लिया और पहला डोज लिया है।
कुछ कोरोना (corona vaccine effect) वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में हैं। उनके शुरुआती नतीजे सकारात्मक दिखाई दिए हैं। अब भारत की बनाई कोवैक्सीन की ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है। इस वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो चुका है और इस टीके का नतीजा कैसा होगा इसकी ओर सभी की उत्सुकता बनी हुई है।
ये बताया डॉक्टर ने
तीसरे ट्रायल में भाग लेने वाले एम्स के डॉक्टर ने वैक्सीन के नतीजों को लेकर बड़ी जानकारी दी है। एम्स के न्यूरोसाइंसेस के प्रमुख डॉ. एमवी पद्मा श्रीवास्तव को यह मेड इन इंडिया वैक्सीन दी गई है। उन्हें पिछले हफ्ते यह वैक्सीन दी गई। डॉ. श्रीवास्तव ने वैक्सीन के उनके शरीर पर हुए असर के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि एक हफ्ता बीत जाने पर भी उन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। लेकिन उन्होंने बताया कि ट्रायल में सहभागी हुए एक व्यक्ति को इसका साइडइफेक्ट महसूस हुआ है।
28 दिन बाद दूसरा डोज
उन्होंने बताया कि पिछले गुरुवार को मैंने दिल्ली के एम्स में कोवैक्सीन का पहला डोज लिया था। अब तक मुझे कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। अब 28 दिन बाद मुझे दूसरा डोज दिया जाएगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 40 से 50 लोगों को तीसरे चरण के ट्रायल के लिए पंजीकृत किया गया है। इस ट्रायल के लिए एक हजार से ज्यादा लोगों का पंजीयन करने की एम्स की योजना है।