छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू , रायपुर में सबसे अधिक 1185 नए मरीज, 4 मौत

PCCF Breaking
रायपुर/नवप्रदेश। Corona Uncontroll : छत्तीसगढ़ में कोरोना अब बेकाबू होती दिखाई दे रही है। आज 10 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 7.75 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 53 हजार 157 सैंपलों की जांच में से 4120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश में सोमवार को कोरोना का आंकड़ा चार हजार से पार हो गया। वहीं रायपुर जिला कोरोना का हॉट स्पॉट (Corona Uncontroll) बना हुआ है। आज रायपुर में 1185 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं बिलासपुर में 459, दुर्ग में 479, रायगढ़ में 342, कोरबा में 426, जांजगीर 207, जशपुर में 162, बस्तर में 54, सूरजपुर में 40, बलौदाबाजार में 49, सरगुजा में 79 और कोरिया में 67 नये मरीज मिले हैं। रायपुर में आज 3 लोगों की मौत हुई है जबकि बिलासपुर में 1 मौत हुई है।
अभी रोजाना औसत 38845 सैंपलों की जांच हो रही, दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में यह 20256 थी। प्रदेश भर में बीते सप्ताह 3 जनवरी को 27 हजार 646, 4 जनवरी को 37 हजार 705, 5 जनवरी को 37 हजार 393, 6 जनवरी को 48 हजार 829, 7 जनवरी को 44 हजार 773, 8 जनवरी को 46 हजार 495 और 9 जनवरी को 31 हजार 071 सैंपलों (Corona Uncontroll) की जांच की गई है।
आज अस्पताल और होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 358 है। आंकड़ों के मुताबिक प्रदेशभर में वर्तमान में कुल सक्रिय मरीज 19222 हैं।