बीजिंग। कोरोना (corona treatment) का इलाज आसानी से होने की उम्मीद जगी है। चीन (china claims corona treatment) के शोधकर्ताओं का दावा है कि उन्होंने कोरोना के इलाज के लिए दवा ढूंढ ली है। इस दवा से पांच गंभीर मरीजों का सफलतापूर्व इलाज भी कर लिया गया।
ये दवा भी कुछ और नहीं बल्कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों का ब्लड (blood transfusion) है। चीन (((china claims corona treatment) के एक अस्पताल में यह प्रयोग हो चुका है, जिसके तहत कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों का ब्लड ((blood transfusion) कोराना पीड़ितों को दिया गया। इस प्रद्धति से पांच गंभरी रोगियों में तीन ठीक भी हो चुके हैं।
इन्हें छुट्टी दे दी गई है। इन रोगियों का उपचार करने वाले डॉक्टरों को विश्वास है कि बुजुर्ग मरीजों के रक्त के उपचार से कोरोना ठीक किया जा सकता है। डेली मेल पर इस संबंध की खबर प्रकाशित हुई है। डब्ल्यूएचओ ने इस उपचार पद्धति की प्रशंसा की है। हालांकि अभी इस प्रणाली का डब्ल्यूएचओ की कसौटी पर जांच बाकी है।