धौलपुर/नवप्रदेश। कोरोना जांच (corona test) के बाद ही तीन अधिकारियों (three officers) को जेल (jail) भेजा जाएगा। इन्हें ड्यूटी पर नहीं बल्कि कस्टडी में जेल भेजा जाएगा। राजस्थान में धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र में सजा जहरीला दाना खिलाकर मोरों को मारने के आरोप में इन तीनों को गिरफ्तार किया गया था।
तीन अधिकारियों (three officers) को वन विभाग के दल ने बुधवार को ज्यूडिशयल कोर्ट नंबर 2 धौलपुर में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन के लिए जेल (jail) भेजने के आदेश दिए गये।
सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि इस पर वन विभाग ने तीनों अधिकारियों को जिला कारागार में पेश किया, लेकिन जेल प्रशासन ने कोरोना जांच के बाद ही जेल में रखने को बोला है।
इसके बाद तीनों शिकारियों की कोरोन टेस्ट (corona test) रिपोर्ट आने तक वन विभाग की हिरासत में भेज दिया गया है। जिले में सितंबर में मोरों की गणना होगी। पीएफए के प्रदेश प्रभारी ने बताया लॉकडाउन में प्रदेश में 169 मोर और 194 परिंदों का शिकार हुआ।