Site icon Navpradesh

1 मार्च के बाद विदेश से छत्तीसगढ़ लौटे सभी का होगा कोरोना टेस्ट, सीएमएचओ…

corona test chhattisgarh, foreign return corona test, chhattisgarh corona test, navpradesh,

corona test chhattisgarh, foreign return corona test

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona test chhattisgarh) संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार लगातार ऐहतियाती कदम उठा रही है। इसी क्रम में अब 1 मार्च केे बाद विदेश (foreign return corona test) यात्रा से छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona test) लौटे सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

1 मार्च के बाद विदेश (foreign return corona test) यात्रा से छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona test) लौटे लोगों की संख्या करीब 2000 है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध के निर्देश प्रदेश के सभी जिलों के सीएमएचओ को दे दिए गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अब तक सामने आए कोरोना (corona test chhattisgarh) पॉजिटिव मरीजोंं में से अधिकतर की ट्रैवल हिस्ट्री होने के कारण ये फैसला लिया गया है।

बता दें कि वर्तमान में एम्स रायपुर में भर्ती तीन युवतियों व रायपुर-कोरबा के एक-एक युवक समेत पांचों मरीज विदेश यात्रा से लौटकर आए हैं। ये सभी ब्रिटेन से लौटकर आए हैं।

जबकि मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया भिलाई का युवक दुबई से लौटा था। वहीं राजनांदगांव में भर्ती मरीज थाईलैंड से लौटा है और बिलासपुर में भर्ती महिला मरीज सऊदी अरब से लौटी है। प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए 9 मरीजों में से एक ही ऐसा निकला है, जिसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं रही है।

इन देशों की यात्रा कर छग लौटे हैं लोग

छत्तीसगढ़ में चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया, इटली, सऊदी अरब, दुबई, थाईलैंड व कुछ अन्य देशों की यात्रा कर लौट आए हैं। अकेले ब्रिटेन से ही 73 लोग छत्तीसगढ़ लौटे हैं। सूत्रों के मुताबिक, ब्रिटेन से लौटे प्राय: सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।

1 मार्च के बाद विदेश यात्रा कर छत्तीसगढ़ लौटे सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। इसके निर्देश सभी जिलों के सीएमएचओ को दे दिए गए हैं। ऐसे लोगों की संख्या करीब 2000 है।
-डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी, कोविड कमांड सेंटर, छग


Exit mobile version