लंदन। कोरोना (corona symptomps) वायरस संक्रमण के और दो नए लक्षण (two new sympomps of corona) सामने आए हैं। ये नए लक्षण इंग्लैंड के कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञों के अध्ययन में सामने आए हैं। डेली मेल ने इस संबंध की रिपोर्ट प्रकाशित की है।
इन विशेज्ञ डॉक्टरों की मानें तो नाक से सुगंध या दुर्गंध का अहसास न होना (loss of smell) और स्वाद का अहसास न होना कोरोना (corona symptomps) के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। इंग्लैंड के डॉक्टरों की मानें तो ये लक्षण संक्रमण होने के कुछ घंटों में समझ आने लगते हैं। हालांकि ब्रिटश सरकार के स्वास्थ्य विभाग या डब्ल्यूएचओ ने इन दो (two new symptomps corona) लक्षणों को कोरोना के लक्षणों में शामिल नहीं किया है लेकिन इंग्लैंड के डॉक्टरों का कहना है कि इन्हें कोरोना के शुरुआती लक्षण माना जा सकता है।
डॉक्टर दे रहे सात दिन तक सेल्फ आइसोलेशन की सलाह
ईएनटी यूके के अध्यक्ष व ईएनटी विशेषज्ञ प्रोफेसर निर्मल कुमार ने कहा कि उनके क्लीनिक में अचानक स्मेल खोने (loss of smell) वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि उनके पास हर हफ्ते ऐसे चार मरीज आते हैं, जिनकी उम्र 40 वर्ष के अंदर होती है। प्रोफेसर कुमार कहते हैं वे ऐसे पेशेंट, जिनके पास स्मेल खोने का कोई ठोस कारण नहीं है, को कोरोना संक्रमण की आशंका से कम से कम सात दिन तक सेल्फ आइसोलेट रहने के सलाह देते हैं।
जर्मनी व दक्षिण कोरिया का दिया उदाहरण
ईएनटी यूके ने जर्मनी और दक्षिण कोरिया का उदाहरण देते हुए अपनी बात को आधार दिया है। इंग्लैंड पब्लिक हेल्थ को भेजी अपनी रिपोर्ट में ईएनटी विशेषज्ञों ने कहा है कि जर्मनी में हर तीन में से दो कोरोना पॉजिटव केस में स्मेल लास के लक्षण पाए गए हैं। वहीं दक्षिण कोरिया में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 30 फीसदी मरीजो में स्मेल लास को बड़ा लक्षण पाया गया है।