Corona Strain and Chhattisgarh : ब्रिटेन से सर्वाधिक यात्री रायपुर जिले में 40 लौट आए हैं।
रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona strain and chhattisgarh) के नए स्ट्रेन के संभावित खतरे के बीच ब्रिटेन से सर्वाधिक यात्री रायपुर जिले में 40 लौट आए हैं। जबकि दुर्ग दूसरे नंबर पर है, जहां 34 यात्री लौट आए हैं। दुर्ग के सीएमएचओ के मुताबिक इनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव आ गई है। सीएमएचओ के मुताबिक अब तक तीन की ही जांच हुई है। जो पॉजिटिव आई है। अन्य की जांच की जा रही है। खाास बात यह भी है कि ये तीनों लोग जहां से आए वहां अपनी जांच करा चुके हैं और वहां उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन चूंकि छत्तीसगढ़ पहुंचने पर दोबारा जांच हो रही है। इसमें तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जबकि अन्य 8 जिलों के 17 यात्री सूची में शामिल हैं, जो भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को सौंपी गई है। स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव के मुताबिक, गुरुवार तक की स्थिति में 91 लोग ब्रिटेन से छत्तीसगढ़ लौट आए हैंं।
रायपुर में आधे से ज्यादा के घर पहुंचकर लिए जा चुके सैंपल : सीएमएचओ
रायपुर की सीएमएचओ ने बताया कि रायपुर में जिले ब्रिटेन से लौट आए 40 लोगों में से गुरुवार दोपहर तक की स्थिति में आधे से ज्यादा के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लिए जा चुके हैं। इनका टेस्अ भी हो गया।
शनिवार तक सभी के सैंपल लेकर सभी की जांच करा ली जाएगी। हमें इनकी रिपोर्ट जल्द चाहिए इसलिए विभाग के कर्मचारियों को इनके घर भेजकर इनका सैंपल लिया जा रहा है। बघेल ने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि ये संक्रमित हैं या नहीं इसका जल्द पता लग जाए। हालांकि अब तक किसी में भी कोरोना (corona strain and chhattisgarh) के लक्षण नहीं दिखे हैं। फिर भी घर में उन्हें घर में ही रहने की सलाह दी गई है।
जिलों से शनिवार को जानकारी मिलने की उम्मीद
राज्य कोविड कमांड सेंटर के मीडिया इंचार्ज ने कहा कि अभी जिलों में ब्रिटेन से लोगों को लोकेट कर उनकी जांच की जा रही है। जिलों से शनिवार तक जानकारी मिलने की उम्मीद है।