Site icon Navpradesh

corona : मंदी के बीच रोजगार के अवसर दे रहा कवर्धा वन मंडल

corona, rojgar, problem, Employment available,

Kawrdha

स्व-सहायता समूहों को मिला 1.50 लाख मास्क निर्माण करने का ठेका

कवर्धा/नवप्रदेश। वर्तमान समय में जहां कोरोना वायरस (corona) की महामारी से पूरा विश्व थम सा गया है। वहीं रोजगार (rojgar) सहीत अनेक समस्याएं (problem) सामने उभर कर सामने आ रही है। आखिर ऐसी स्थिति में लोगों को रोजगार उपलब्ध (Employment available) कराना व विभाग के माध्यम से कार्य योजना को संचालित करना काफी दिक्कते आ रही थी।

आखिरकार इस समस्या का समाधान निकाल लिया गया है। दरअसल वन विभाग कवर्धा स्व ,सहायता समूह के माध्यम से मास्क बनवा रहा है पूर्व में भी वन विभाग कवर्धा (van vibhag kawrdha) के द्वारा 11 हजार से ज्यादा लोगों को मास्क वितरण कर चुके हैं। जिनमें सरकारी कार्यालय सहित वनांचल क्षेत्र में निवास करने वाले बैगा आदिवासी के साथ ही आम नागरिक भी शामिल हैं ।


मई माह में प्रारंभ होने वाली है खरीदी

ज्ञात हो कि जिला यूनियन लघु वनोपज के माध्यम से आने वाले मई माह से तेंदूपत्ता का संग्रहण एवं क्राय कार्य प्रारंभ होने जा रहा है कोरोना वायरस (corona) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कवर्धा वन मंडल में तेंदूपत्ता संग्रहण में लगे सभी 30 हजार संग्रहक परिवार के 252 फड़ मुंशीयो , 252 फड अभिरक्षकों एवं 19 प्राथमिक लघु वनोपज से प्रबंधकों, अधिकारियों एवं हमाल तथा कर्मचारियों और गोदमी करण में लगे मजदूरों 293 संयुक्त वन प्रबंधन समिति को स्व, सहायता समूह के माध्यम से बनवाए जा रहे मास्क का वितरण किया जाना है ।

जिसे डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को प्रदान किया जाएगा बता दे कि वन विभाग कवर्धा अभी तक 11 हजार से भी ज्यादा लोगों को महामारी से बचाने मास्क का वितरण कर चुके हैं वहीं वर्तमान स्थिति में भी मास्क का वितरण किया जा रहा है।

विकट समय में अच्छी पहल

वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की ये सफल योजना इस विकट समय में अब कारगर साबित होगी इससे जहां स्व सहायता समूह को रोजगार मिलेगा वही इस महामारी से बचाने मास्क लोगों की मदद भी करेगा इसी तरह छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में यहाँ कार्य यूनियन लघु वनोपज के माध्यम से किया जाना है जानकारी के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ में 60 लाख से ज्यादा लोगों को मास्क वितरण किया जाएगा वही लोगो सुरक्षा सहित रोजगार भी उपलब्ध भी हो सकेगा।

Exit mobile version