Site icon Navpradesh

Corona Relief : एक हफ्ते तक कोई मौत नहीं, 18569 सैंपल जांच में…?

Corona Relief: No death for a week, in 18569 sample investigation...?

Corona Relief

प्रदेश में 18569 सैंपल जांच में सिर्फ 22 कोरोना संक्रमित मिल

रायपुर/नवप्रदेश। Corona Relief : छत्तीसगढ़ के लिए बेहद राहत देने वाली खबर है कि करीब हफ्तेभर में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। इसके साथ है प्रदेश में सोमवार को कलेक्ट 18 हजार से अधिक सैंपल्स की जांच में मात्र 22 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। नि:संदेह ये एक सुखद खबर है।

सोमवार को प्रदेशभर से 18569 नमूनों की जांच किया गया, जिसमें केवल 22 नए मामले सामने आए। वहीं किसी भी मरीज की मौत की रिपोर्ट नहीं है। पूरे कोरोना काल (Corona Relief) में पिछले 6 दिन ऐसे रहे जब संक्रमण से किसी मरीज की जान नहीं गई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी केवल 439 रह गई है। हालांकि दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 0.12 प्रतिशत पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को 17660 नमूनों की जांच में केवल 19 मरीज मिले थे। इसके अनुसार संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत थी। शनिवार को तो संक्रमण दर 0.02 प्रतिशत के न्यूनतम स्तर तक पहुंच चुकी थी। उसके बाद जांच के अनुपात में नए मरीजों की संख्या बढ़ती गई है। छत्तीसगढ़ में 25 अगस्त से 30 अगस्त तक किसी मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई है। डॉक्टर इसे अच्छे संकेत बता रहे हैं।

कबीरधाम और महासमुंद में शून्य

प्रदेश के दो जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का कोई मरीज नहीं है। इसमें कबीरधाम लगातार तीन दिनों से अपना रिकॉर्ड मेंटेन किए हुए है। महासमुंद जिले में भी अब कोई मरीज नहीं है। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में भी शून्य संक्रमण की स्थिति थी, लेकिन वह रविवार-सोमवार को कायम नहीं रह पाई।

कोरबा में सबसे ज्यादा मरीज

नए आंकड़ों के मुताबिक कल सबसे अधिक 6-6 मरीज कोरबा और बलौदाबाजार जिलों में सामने आए हैं। कोरिया जिले में 3 संक्रमित मिले, वहीं दुर्ग, रायपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जशपुर, कोण्डागांव, कांकेर और नारायणपुर में एक-एक मरीज मिले हैं। अभी सबसे अधिक 69 सक्रिय मरीज कोरबा जिले में हैं। 45 के साथ जशपुर दूसरे और 37 मरीजों के साथ रायपुर तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

कोरोना के पहले मरीज से लेकर सोमवार तक इतने मरीज

प्रदेश में कोरोना के पहले मरीज (Corona Relief) से लेकर सोमवार तक 10 लाख 4 हजार 420 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इसमें से 9 लाख 90 हजार 426 लोग तो ठीक हो गए, लेकिन 13 हजार 555 को अपनी जान गवानी पड़ी है। संक्रमण के बढ़ जाने का खतरा अब भी बरकरार है। डॉक्टरों ने कोरोना रोकथाम के उपायों का सख्ती से पालन करते रहने की हिदायत दी है। सभी से टीका लगवाने के लिए भी कहा जा रहा है।

पिछले कई सप्ताह से शून्य संक्रमण वाले जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में फिर खतरा पहुंच गया है। वहां लगातार दूसरे दिन एक-एक मरीज मिले हैं। अब वहां 2 एक्टिव केस हैं।

लोगों को दिए जा रहे हैं लगातार टीके

कोरोना संक्रमण की दर घटना एवं अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम होना, इसका कारण लोगों को लगातार दिया जा रहा टीकाकरण है। आपको बता दें कि शनिवार 14 अगस्त तक रायपुर जिले में कोविशील्ड की 90 हजार डोज प्राप्त हुई थी, जिससे टीकाकरण नियमित रूप से दिया जा रहा था।

कलेक्टर सौरभ कुमार ने यह जानकारी देते हुए अधिक से अधिक टीका लगाने की अपील भी की थी। जिला नोडल अधिकारी राजीव पांडेय ने बताया कि रायपुर जिले के 182 सरकारी टीकाकरण केंद्रों में टीका लगाया जा रहा है। इसके अलाबा छुट्टी के दिन भी टीकाकरण हो रहा है।

18 जिलों में नया मामला नहीं आया

Exit mobile version