Site icon Navpradesh

Corona Relief News : पॉजिटिविटी दर 0.07%, पांच जिलों में कोरोना निष्क्रिय…

Corona Relief News: Positivity rate 0.07%, corona inactive in five districts...

Corona Relief News

बेमेतरा, महासमुंद, जशपुर, कोंडागांव और नारायणपुर में नहीं है एक भी मरीज

रायपुर/नवप्रदेश। Corona Relief News : प्रदेश के 21 जिलों में 20 दिसम्बर को कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। इस दिन प्रदेश भर में हुए 19 हजार 762 सैंपलों की जांच में 13 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। अभी प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.07% है। राज्य के पांच जिलों बेमेतरा, महासमुंद, जशपुर, कोंडागांव और नारायणपुर में अभी कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

छत्तीसगढ़ में टीकाकरण 3 करोड़ के पार

छत्तीसगढ़ ने कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण ने नया मुकाम हासिल किया है। प्रदेश में अब तक टीके की तीन करोड़ एक हजार 122 डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश में एक करोड़ 96 लाख 51 हजार लोगों को टीका लगाया जाना है। इसमें से एक करोड़ 86 लाख 40 हजार 909 लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। यानी 95 प्रतिशत से अधिक लक्षित आबादी को कम से कम एक टीका लग चुका है।

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया, प्रदेश में पहले डोज के शत-प्रतिशत कवरेज से प्रदेश अब केवल पांच प्रतिशत दूर है। राज्य के 58 फीसदी नागरिकों को कोरोना से बचाव (Corona Relief News) के लिए दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। यहां एक करोड़ 13 लाख 60 हजार 213 लोगों को इसके दोनों टीके लग चुके हैं। कोरोना टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य जल्द हासिल करने के लिए प्रदेश भर में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है।

अचानक घटी संक्रमितों की संख्या

एक दिन पहले प्रदेश भर में 19 हजार 762 नमूनों की जांच हुई है। इस दौरान 13 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। अभी प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.07 प्रतिशत है। यह संख्या अचानक कम हुई है। रविवार को 11 हजार नमूनों की जांच में ही 21 लोग संक्रमित पाये गये थे। इस महीने एक दिन में नये मरीजों की संख्या 44 तक पहुंच चुकी है। हालांकि अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 304 हो गई है।

21 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं

राज्य के पांच जिलों बेमेतरा, महासमुंद, जशपुर, कोंडागांव और नारायणपुर में अभी कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज (Corona Relief News) नहीं है। वहीं, 21 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं है, जो काफी राहत देने वाला है। वह जिला है बेमेतरा, बालोद, कबीरधाम, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर और नारायणपुर जिले में सोमवार को एक भी मरीज नहीं मिला। रायपुर और दुर्ग में सबसे अधिक 3-3 मरीज सामने आए हैं।

Exit mobile version