20 अक्टूबर को 16 जिलों में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
रायपुर/नवप्रदेश। Corona Relief : कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है। प्रदेश में अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या 185 है।
राज्य के पांच जिलों कबीरधाम, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया और बलरामपुर-रामानुजगंज में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज (Corona Relief) नहीं है। अभी प्रदेश की औसत पॉजिविटी दर 0.16 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि एक कोरोना मरीज की मौत के साथ मरने वालों की संख्या अब 13,571 हो गई है। एक दिन में 17 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और 19 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा कर लिया है। उसके बाद रिकवरी की संख्या 9,91,979 तक हो गई है। राज्य में अभी भी कोरोना के 185 एक्टिव केस हैं।
दुर्ग जिले में सात नए मामले दर्ज किए गए, जांजगीर-चांपा जिले में पांच, रायगढ़ जिले में चार मामले दर्ज किए गए। रायपुर में तीन नए मामले दर्ज किए गए और कोरबा ने अन्य जिलों में दो नए मामले दर्ज किए गए हैं। 16 जिलों में कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है।
21 हजार से अधिक सैंपलों की जांच में मिले 34 संक्रमित
प्रदेश के 16 जिलों में 20 अक्टूबर को कोरोना (Corona Relief) का कोई नया मामला नहीं आया है। इस दिन प्रदेश भर में हुए 21 हजार 875 सैंपलों की जांच में 34 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर और नारायणपुर जिले में 20 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।
निश्चय ही यह खबर प्रदेश की जनता के लिए सुकून देने वाली है, फिर भी आम लोग जागरूक होकर सुरक्षित रहें। बिना मास्क के खुद बाहर न निकलें और न ही घर के सदस्यों को जाने दें। दूरी बनाए रखें। बार-बार हाथ धोएं। ये उपाय न केवल आपको सुरक्षित रखेंगे बल्कि परिवार और पर्यावरण को भी सुरक्षित रखेंगे।
- मामलें संख्या
- सकारात्मक मामले 1005735
- नए मामले 34
- मरने वालों की संख्या 13571
- ठीक हुए मरीज 991979
- सक्रिय मामले 185
- कुल परीक्षण 13458035