रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona) संक्रमण से रोकथाम संबंधी उपायों को रायपुर (raipur curfew) जिले में और सख्त किया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायपुर (raipur curfew) जिले में अगले 48 घंटे कर्फ्यू जैसे हालात हो सकते हैं।
शनिवार और रविवार होने की वजह से सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर प्रशासन ने सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। कोरोना (corona) संक्रमण से बचाव संबंधी उपायों के मद्देनजर इसी क्रम में रायपुर केलेक्टर व एसएसपी ने रायपुर के कुछ इलाकों में दलबल के साथ फ्लैग मार्च किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम 4 बजे से प्रायोगिक तौर पर रायपुर जिले में कर्फ्यू जैसे हालात होने की खबर है। शाम 4 बजे के बाद फालतू घूमते पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। जेल भी हो सकती है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के पत्र मिलने के बाद शुक्रवार को हुई बैठक में इस संबंध का फैसला लिया गया है। इसी के चलते कलेक्टर व एसएसपी ने पूरे दलबल के साथ घनी आबादी वाले इलाके में फ्लैग मार्च भी किया है।