Corona Positive Open Shop : मिष्ठान भंडार के संचालक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी
गरियाबंद। Corona Positive Open Shop : नगर के तिरंगा चौक स्थित एक मिष्ठान भंडार के संचालक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।
जिसके बाद उनके परिजनों की भी कोरोना (corona positive open shop) जांच करवाई गई, जांच रिपोर्ट आने तक नायाब तहसीलदार वसीम सिद्दीकी एवं नगर पालिका अधिकारी द्वारा उन्हें दुकान नहीं खोलने के मौखिक निर्देश 3 मार्च को दिये गये थे।
लेकिन इसके बावजूद पांच मार्च को मिष्ठान्न भंडार का संचालन किया जा रहा था। मौखिक निर्देशों के बावजूद सोमवार को मिष्ठान भंडार संचालक के परिजनों द्वारा दुकान खोली गई, जिस पर नायब तहसीलदार वसीम सिद्दीकी व नगर पालिका परिषद की सहायक राजस्व निरीक्षक द्वारा कार्रवाई करते हुये दुकान सील कर दी गई।
नायब तहसीलदार वसीम सिद्दीकी के अनुसार मिष्ठान भंडार के संचालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद दुकान संचालन नहीं करने के मौखिक निर्देश दिये गए थे। किंतु सोमवार को उनके परिजनों द्वारा दुकान खोलकर संचालन किया जा रहा था। जिस पर कार्यवाही करते हुये आगामी आदेश पर्यन्त दुकान सील कर दी गई है।