रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना पॉजिटिव (corona positive) छत्तीसगढ़ का एक और मरीज (one more patient recovered) ठीक हो चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। लिखा- छत्तीसगढ़ में एक और कोविड 19 पॉजिटव का मरीज (one more patient recovered) का पूरी तरह इलाज हुआ है। अब वह स्वस्थ है। डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है।
वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस मरीज को गुरुवार को डिस्टचार्ज किया गया है, वह बिलासपुर (bilaspur woman recovered) की महिला है। महिला को कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए जाने के बाद उन्हें बिलासपुर (bilaspur woman recovered) के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था। महिला सऊदी अरब से लौटकर आई थी।
छत्तीसगढ़ में अब संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 6 हो गई है।
एम्स रायपुर दो मरीजों को डिस्चार्ज कर चुका है।
इनमें एक रायपुर व एक भिलाई का है।
एम्स रायपुर में अभी पांच मरीजों का इलाज चल रहा है।
इनमें रायपुर की तीन युवतियां, कोरबा-रायपुर का एक-एक युवक है।
राजनांदगांव में एक मरीज का इलाज चल रहा है।
प्रदेश में अब तक 9 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
तीन निगेटिव पाए जाने के बाद अब संख्या घटकर 6 हो गई है।
9 मामलों में सामने आए में से सिर्फ एक की ही ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।