सांगली/नवप्रदेश। कोरोना (corona positive cases increasing) टेस्ट में एक ही परिवार के 12 नहीं बल्कि 23 सदस्यों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि इनके संपर्क में आए एक और शख्स का सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है। मामला महाराष्ट्र के सांगली जिले (sangli record 23 corona positive cases of a single family) के इस्लामपुर का है।
सांगली के सिविल सर्जन डॉ. संजय सालुंखे ने नवप्रदेश से चर्चा में इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सांगली (sangli record 23 corona positive cases of a single family) जिले के इस्लामपुर में एक परिवार (काका-बड़का का जिनके घर पास-पास में स्थित हैं) के चार सदस्य धार्मिक यात्रा पर विदेश गए थे। बकौल सालुंखे विदेश यात्रा से आने के बाद चार लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया था।
पहले धार्मिक यात्रा कर विदेश से लौटे चार का भेजा सैंपल
लेकिन उनमें कोरोना (corona positive cases increasing) के लक्षण समझ आने पर उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इसके बाद बारी-बारी से परिवार के अन्य 12 लोगों के सैंपल लिए गए जो पॉजिटव आए। इसके बाद इनके संपर्क में आने वाले 12 अन्य को इंस्टीटयूशनल होम क्वारंटाइन (एक अलग बिल्डिंग) में रखा गया था। जिनके सैंपल गुरुवार को जांच के लिए भेजे गए थे। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार को प्राप्त हुई। डॉ. सालुंखे ने बताया कि इसमें सभी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है।
उक्त 24 लोगों में एक मरीज कोल्हापुर का है, जिसके बारे में कोल्हापुर जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है। सभी को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल मिरज में भर्ती कराया गया है। महाराष्ट्र में कोरोना (corona positive cases increasing) की दस्तक के बाद यह राज्य का अपने प्रकार का पहला मामला है। बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को नागपुर में भी 5 कोरोन पॉजिटिव मिले हैं।