Site icon Navpradesh

Corona : छग की 90 साल की वृद्धा ने दान दी तीन माह की पेंशन, बच्ची ने खाली…

corona, pm cares fund, chhattisgarh persons donates to pm cares fund, balod district, 90 year old woman donates to pm cares fund, navpradesh,

corona, chhattisgarh's 90 year old woman donates to pm cares fund

बालोद/नवप्रदेश। कोरोना (corona) महामारी के संकट से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड (pm cares fund) में यथाशक्ति दान देने के लिए छत्तीसगढ़ (chhattisgarh persons donates to pm cares fund) के लोग आगे आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh persons donates to pm cares fund) के इन दानदाताओं की लिस्ट में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत का काम कर कर रहे हैं। कोरोना (corona) के इस संकट काल में राज्य के बालोद (balod district) जिले सी भी ऐसी ही कुछ प्रेरक कहानियां निकलकर सामने आई है। जहां एक 90 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने जीवन निर्वाह की परवाह किए बगैर अपने तीन माह की पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की है। वहीं चार साल की बच्ची भी है, जिसने अपने गुल्लक से 5 हजार रुपए की मदद दी है।

देश की खातिर जरूरतों को कर लिया सीमित

बालोद (balod district) के गुरूर विकासखंड की ग्राम पंचायत चिटौद की 90 वर्षीय विधवा महिला देवबती साहू ने कोरोना (corona) से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड में अपने तीन माह का वेतन दान किया है। पंचायत के सचिव मनोज मनोज कुमार साहू ने बताया कि करीब 3 हजार की आबादी वाले इस गांव के लोगों में कोरोना संकट से निपटने का जज्बा अनायास ही छलक पड़ता है। 90 वर्षीय देवबती साहू ने तीन माह की पेंशन की राशि पीएम केयर्स फंड के लिए पंच सुकालू फुटान को दी है। देवबती ने अपनी जीवन निर्वाह की जरूरतों को सीमित करते हुए यह राशि दान दी है। खास बात यह भी है कि देवबती के पति मनबोध साहू इस दुनिया में नहीं है।

चार साल की बच्ची ने खाली कर दिया गुल्लक

चिटौट गांव की ही नन्ही बालिका काजल साहू सुपुत्री डिगेश्वर साहू ने भी अपने गुल्लक में जमा राशि कुल 5000 रुपए की राशि देश की सेवा में समर्पित की है। देश के प्रति इस बच्ची के समर्पणभाव की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। काजल की पहल से अन्य को भी प्रेरणा मिलने की उम्मीद है।

व्यवसायी ने कामगारों को बांटा राशन

चिटौद गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज के संचालक सलीम रोकडिय़ा पिता महाजित रोकडिय़ा निवासी धमतरी ने भी कामकाज बंद होने की स्थिति में भी परोपकार का उदाहरण पेश किया है। उन्होंने अपने प्रतिष्ठान में कार्यरत चिटौद के परिवारों को खाद्यान्न व सब्जी वितरित की है। उन्होंने प्रत्येक परिवार को 4 किग्रा आलू, 2 किग्रा प्याज, 1 लीटर तेल, 1.5 किग्रा चना, 2 किग्रा आटा, 2.5 किग्रा दाल, 1 पाव धनिया, मिर्च के अलावा साबुन तथा निरमा भी वितरित किया है।

तीनों ने की अपील-योगदान के लिए आएं आगे

उक्त सभी ने अपने संदेश में कहा है कि हम अपने राष्ट्र में उत्पन्न संकट की इस घड़ी में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सेवा में लगे उन समस्त स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस प्रशासन, स्वयंसेवी लोगों, संस्थाओं आदि को नमन करते हैं। साथ ही अपील करते हैं ज्यादा से ज्यादा लोग संकट की इस घड़ी में राष्ट्रहित में योगदान करें।

Exit mobile version