Site icon Navpradesh

CORONA : एयर इंडिया और इंडिगो के विमान में मिला कोरोना संक्रमित, सभी को…

corona, planes, Corona infected, Stirred up,

corona virus

नई दिल्ली। कोरोना (corona) का कहर जारी है अब घरेलू उड़ान सेवाओं को शुरू होने के बाद विमानों (planes) में कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की यात्रा की खबरों ने हड़कंप मचा दिया (Stirred up) है। एयर इंडिया की दिल्ली-लुधियाना उड़ान में एक कोरोना मरीज की यात्रा करने के बाद प्लेन के सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को क्वारंटीन कर दिया गया है।

इंडिगो ने क्रू मेंबर्स को ड्यूटी से हटाया

उधर, निजी एयरलाइंस इंडिगो ने मंगलवार को चेन्नै-कोयंबटूर उड़ान के क्रू मेंबर्स को ड्यूटी से हटा दिया। इस उड़ान में एक यात्रा करने वाले एक व्यक्ति के कोरोना (corona) संक्रमित पाए जाने के बाद विमान कंपनी ने यह फैसला किया।

संक्रमित होने की पुष्टि

चेन्नै से 25 मई को हवाई यात्रा करके यहां पहुंचे एक व्यक्ति के मंगलवार को कोरोना (corona) वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। दो महीने बाद घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू होने के बाद संभवत: यह संक्रमण का पहला मामला है। अधिकारियों ने बताया कि एक निजी विमानन कंपनी के विमान से आए 24 वर्षीय व्यक्ति को इलाज के लिए यहां ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सभी यात्रियों को 14 दिन क्वारंटीन किया

उन्होंने कहा कि अन्य यात्रियों में संक्रमण नहीं पाया गया है लेकिन उन्हें 14 दिन के लिए घर पर क्वारंटीन किया जाएगा। सोमवार को चेन्नई और दिल्ली से 130 से अधिक यात्री यहां पहुंचे थे और तमिलनाडु सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत सभी की कोरोना वायरस जांच की गई थी।

24 वर्षीय युवक में मिला संक्रमण

मंगलवार को बलगम की जांच के नतीजे आए जिसमें 24 वर्षीय युवक में कोरोना (corona) वायरस के संक्रमण का पता चला। संक्रमित व्यक्ति चेन्नै के एक होटल में काम करता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हालांकि कोयंबटूर में 21 दिन बाद संक्रमण का मामला सामने आया है, लेकिन इसे चेन्नै से प्रकाश में आए मामले के रूप में दर्ज किया जाएगा।

Exit mobile version