Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : मंत्रियों संग अहम बैठक, दो सप्ताह के लिए और बढ़ा लॉकडाउन

corona, Narendra Modi, Union Ministers and Senior Officers, lockdown,

Lockdown 3

– केन्द्रीय मंत्रियों और सीनियर अधिकारियों के साथ रेल-हवाई यात्रा पर भी चर्चा

नई दिल्ली । कोरोना संकट (corona) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने केंद्रीय मंत्रियों व सीनियर अधिकारियों (Union Ministers and Senior Officers) के साथ एक अहम बैठक की। जिसमें लॉकडाउन (lockdown) को और 2 सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया गया है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गई जिसमें कोरोना संकट के साथ-साथ रेल और हवाई यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई है।

इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद हैं। यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि आज से दो दिन बाद यानी 3 मई को लॉकडाउन के दूसरे चरण की अवधि भी खत्म हो रही है। इसलिए माना जा रहा है कि लॉकडाउन के मद्देनजर यह अहम बैठक है।

लॉकडाउन के दूसरे चरण की समीक्षा

सूत्रों की मानें तो मंत्रियों संग इस अहम बैठक में कोरोना लॉकडाउन के दूसरे चरण की समीक्षा की गई और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि मोदी सरकार ने लॉकडाउन को 2 सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया जाए। गौरतलब है कि लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म हो रहा है, मगर कोरोना की रफ्तार में कमी देखने को नहीं मिल रही है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार को पार कर गया है और प्रवासी मजदूरों के घर वापसी को लेकर केंद्र सरकार पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का दबाव भी बन रहा है।

रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बंटा देश

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से 3 मई के बाद यानी अगले हफ्ते के लिए जिलों को अलग-अलग हिसाब से बांटने का काम किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश सभी जिलों को तीन कैटेगरी में बांट दिया है- रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई सूची तैयार की गई है।

नियमों में थोड़ा बदलाव

इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और नए मरीज सामने आ रहे हैं, उस जिले को रेड जोन में रखा गया है। वहीं, जिन जिलों में बीते 21 दिनों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, उसे ग्रीन जोन में रखा गया है। केंद्र सरकार ने रेड जोन से ग्रीन जोन में जिलों को रखने के मानक बदले हैं। अब 28 दिन की बजाय 21 दिन तक कोरोना का नया केस नहीं आने पर किसी जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में रखा जा सकेगा।

Exit mobile version