CORONA: पिछले 24 घंटों में 34,763 लोगों ने कोरोना को मात दी
नई दिल्ली। CORONA: देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह ताजा आंकड़े जारी किए।
इस हिसाब से पिछले 24 घंटे में देश में 42,909 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और वहीं 380 कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में 34,763 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कल 7766 सक्रिय रोगियों की वृद्धि हुई है।
WorldDometer की वेबसाइट के मुताबिक भारत में कल सबसे ज्यादा कोरोना मरीज थे। इसके अलावा, संयुक्त राज्य अमेरिका में 37262, इंग्लैंड में 33196, ईरान में 31516 और जापान में 22748 नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए। कल भी रूस, मैक्सिको, ईरान और इंडोनेशिया में भारत से कम मौतें दर्ज की गईं।
ये है भारत की स्थिति-
कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक देश भर में कुल 3 करोड़ 27 लाख 37 हजार कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 4 लाख 38 हजार 210 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी खबर यह है कि अब तक 3 करोड़ 19 लाख 23 हजार लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3 लाख से ज्यादा है। कुल 3 लाख 76 हजार कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।
- कोरोना मरीजों की कुल संख्या- 3 करोड़ 27 लाख 37 हजार 939
- टोटल डिस्चार्ज – 3 करोड़ 19 लाख 23 हजार 405
- कुल सक्रिय मरीज- 3 लाख 76 हजार 324
- कुल मौतें – 4 लाख 38 हजार 210
- कुल टीकाकरण- 63 करोड़ 43 लाख 81 हजार डोज दी गईं
भारत में कोरोना मरीजों के बढऩे का मुख्य कारण केरल है-
केरल में लगातार चार दिनों तक 30,000 से अधिक नए कोरोना मामले सामने आने के बाद रविवार को 29,836 नए मामले सामने आए। इसके बाद केरल में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 40 लाख 7 हजार 408 पहुंच गई है। तो पिछले एक दिन में कोरोना से 75 लोगों की मौत हुई है। इससे मरने वालों की संख्या 20,541 हो गई है।