कोरोना संक्रमण का अब जिले में एक भी मरीज नहीं
लक्ष्मण लोहिया/नवप्रदेश।
कोरोना (corona) वायरस के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन (lockdown) किया गया है। राजनांदगांव (rajnandgaon market open) जिले में भी लॉक डाउन चल रहा है। हालांकि शहर के ऑरेंज जोन में आने से यहां अब शासन के निर्देशानुसार आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रखने का समय बढ़ा दिया गया है। कोरोना (corona) संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन (lockdown) के प्रथम चरण में जहां सुबह 7 बजे से 12 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहती थी वहीं अब राजनांदगांव (rajnandgaon market open) के ऑरेंज जोन (orange zone) में आने से यहां अपराह्न 4 बजे तक दुकानें खुली रहती हैं।
जिससे लोगों को जरूरत का सामान खरीदने के लिए पर्याप्त समय मिल जा रहा है। इससे फिजिकल डिस्टंसिंग का पालन भी ठीक तरह से हो रहा क्योंकि लोगों के पास समय होने से वे खरीदारी करने के लिए हड़बड़ी नहीं करते।
जिला प्रशासन की सतर्कता से अब कोई मरीज नहीं
गौरतलब है कि वर्तमान में जिलाधीश जयप्रकाश मौर्य, अनुविभाग अधिकारी मुकेश रावटे की सतत निगरानी से जिले में कोई भी व्यक्ति करोना संक्रमित नहीं है, स्थिति भी नियंत्रण में हैं। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के पहले चरण में सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक आवश्यक वस्तु की खरीदी को छोड़कर बाकी बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया था जो कि सफल रहा था।
कोरोना वारियर्स को दिल से धन्यवाद दे रहे लोग
दूसरे चरण की शुरुआत के बाद छत्तीसगढ़ राज्य में करोना वायरस संक्रमण नियंत्रित होने से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के ऑरेंज जोन (orange zone) वाले जिलों में आवश्यक सेवाओं वाली दुकानें खुली रखने की समयावधि बढ़ाकर दोपहर 4:00 बजे तक कर दी गई। इस बड़ी राहत से राजनांदगांववासी जिला प्रशासन, चिकित्सा सेवा में लगे डॉक्टर, नर्स, स्टाफ, सफाई कर्मचारी एवम् पुलिस प्रशासन का तहेदिल से धन्यवाद दे रहे हैं। इन सभी कोरोना वारियर्स ने राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का लोगों से बखूबी पालन कराकर जिले को कोरोना से मुक्ति दिलाई हैं।