मुंबई/नवप्रदेश। कोरोना लॉक डाउन (corona lock down india) के बीच फिल्म अभिनेता (actor) ऋषि (rishi kapoor advocates for opening liqor stores) कपूर ने अजीब सलाह दी है। अभिनेता (actor) ऋषि कपूर (rishi kapoor advocates for opening liqor stores) ने ट्वीट कर कहा है – ‘सरकार को चाहिए कि शाम को कुछ समय के लिए लाइसेंसधारी शराब दुकानें खोल दी जानी चाहिए।’
उन्होंने लिखा- ‘मुझे गलत मत समझिए। लोग घरों में हैं और उनके साथ है तो बस डिप्रेशन व चारों ओर फैली अनिश्चितता। डॉक्टर्स, पुलिस, नागरिक आदि… सभी को कुछ आराम की जरूरत है। ब्लैक में तो बिक ही रही है।’ इस तरह उन्होंने कोराना लॉकडाउन (corona lock down india) के बीच शाम को कुछ समय के लिए शराब दुकानें खोले जाने की वकालत की।
ऋषि कपूर ने आगे लिखा- ‘राज्य सरकारों को भी एक्साइज के पैसों की जरूरत है। फ्रस्ट्रेशन को डिप्रेशन के साथ बढ़ाना नहीं चाहिए। पी तो रहे हैं, लीगलाइज कर दो। इसमें कोई बनावट नहीं। मेरे विचार।’ इस ट्वीट के बाद ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए।