Site icon Navpradesh

मानवता पर भय भारी, कोरोना संक्रमित के शव को निकलवाकर अलग शिफ्ट कराया

corona, karasa, corona infected, body, burial, shifting, navpradesh,

corona burial shifting

विशाखापट्‌टनम/नवप्रदेश। कोरोना (corona) के नाम पर लोगों में ऐसी दहशत फैल गई है, जो मानवता पर हावी हो रही है। विशाखापट्‌टनम से सटे करासा (karasa) इलाके के लोग कोरोना संक्रमित (corona infected)  के शव (body) को उनके परिसर के शवाधान स्थल पर दफनाए (burial) जाने पर अधिकारियों से भिड़ गए। और शव (body) को गड्‌ढे से निकलवाकर उसे दूसरी  जगह शिफ्ट (shifting) करवाने के लिए लगाया। जिसके बाद अधिकारियों ने शव को दूसरे शवाधान स्थल में दफनाया।  मामला शनिवार का है, जिसने बता दिया कि लोगों में कोरोना (corona) का खौफ किस कदर हावी है।

ये है मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विजयनगरम एक कोरोना संक्रमित (corona infected) महिला का वीआईएमएस विशाखापट्‌टनम में इलाज चल रहा था। लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने उसे करासा (karasa) क्षेत्र के मरीपालेम शवाधान स्थल में दफनाया (burial) था। जब स्थानीय लोगों ने अस्पताल की गाड़ी को वहां से जाते देखा तो उन्होंने उसे रोका और शव को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट (shifting) करने के लिए कहा। इसके बाद मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने शव को उस जगह से निकलवाकर उसे दूसरे स्थल में दफनाया।

और भी तो जगह थी  : स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों का कहना था कि विजयनगरम से इतने दूर  लाकर शव को दफनाने का क्या औचित्य। शहर में और  भी शवाधान स्थल है। वहां भी महिला को दफनाया जा सकता था। वही मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी का कहना था कि हम शव को दफनाने की प्रक्रिया में पूरी सावधानी बरत रहे थे। इलाके को सेनिटाइज भी करने वाले थे। उन्होंने कहा मैंने शव को दूसरी जगह  शिफ्ट करने का पहले तो विरोध किया लेकिन बाद में शिफ्टिंग करनी पड़ी।  

Exit mobile version