Site icon Navpradesh

Corona से लड़ने आदिवासी कंवर समाज ने सीएम राहत कोष में दिए सवा लाख रु.

corona, kanwar adivasi samaj, donates to cm relief fund, navpradesh,

corona, kanwar adivasi samaj, donates to cm relief fund

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona) वायरस संक्रमण आज विश्व के साथ-साथ भारत और इनके राज्यों में अपना पैर पसार चुका है। इस भयंकर महामारी से लड़ने के लिए शासन के साथ-साथ समाज की स्वयंसेवी संस्थाएं, संगठन और लोग सभी सामने आ रहे हैं।

इसी तारतम्य में गुरुवार को छत्तीसगढ़ कंवर आदिवासी समाज (kanwar adivasi samaj) ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख 25 हजार रुपए की राशि दान (donates to cm relief fund) दी है। समाज की ओर से इस राशि का चेक कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन को सहयोग के रूप में प्रदान किया।

छत्तीसगढ़ कंवर आदिवासी समाज (kanwar adivasi samaj) के अध्यक्ष हरवंश सिंह मिरी ने कहा कि शासन द्वारा किए दिन-रात की जा रही मेहनत के कारण छत्तीसगढ़ राज्य कोरोना (corona) वायरस के संक्रमण से मुक्त होने की कगार पर है। ऐसी विषम परिस्थिति में सभी लोगों को सहायता के लिए स्वमेव आगे आना चाहिए। लोग शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का कठोरता से पालन करे।

समाज हमेशा शासन के साथ

मिरी ने कहा कि शासन के साथ कंवर समाज हमेशा कदम से कदम मिलाकर यथोचित सहयोग के लिए साथ खड़ा है और समाज की ओर से यथासंभव जो भी सहयोग होगा वह मुक्तहस्त से कंवर समाज द्वारा किया जाएगा। सीएम राहत कोष में सहयोग राशि दान (donates to cm relief fund) करते समय कंवर समाज के प्रदेश महासचिव नकुल चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष बसंत दीवान और कार्यालय सचिव छत्रपाल सोनवानी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ में अब तक 11 मामले, 9 डिस्चार्ज, बचे दो


उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में शासन-प्रशासन की सक्रियता से कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। यहां कोरोना के अब तक सिर्फ 11 मामले ही सामने आए हैं। इनमें से भी 9 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इन्हें छुट्टी दे दी गई है। अब छत्तीसगढ़ में सिर्फ दो मरीज बचे हैं। ये दोनों मरीज कोरबा जिले से सामने आए हैं। इनका इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है।

Exit mobile version