Site icon Navpradesh

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर घटकर हुई 1.14 प्रतिशत

Covid Possitivity

Covid Possitivity


Covid Possitivity:को-मॉर्बिडिटी से एक मौत और कोविड से शून्य

रायपुर/नवप्रदेश | Covid Possitivity:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर बीते 24 घंटे में गिरकर मात्र 1.14 प्रतिशत पर पहुंच गई है। शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए किए गए प्रभावी उपायों से ही प्रदेश में संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है।

राज्य में मंगलवार को 33 हजार 547 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें से मात्र 383 व्यक्ति कोरोना संक्रमित (Covid Possitivity) पाए गए। राज्य में कोरोना से होने वाली मौतें भी थम सी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार को-मॉर्बिडिटी से एक मरीज की मौत हुई वहीँ कोविड से मौत का आंकड़ा शून्य रहा,जो शासन-प्रशासन सहित आम लोगों के लिए राहत भरे खबर है।

प्रदेश के अभी संक्रमण (Covid Possitivity) की औसत सप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 22 जून से 28 जून के मध्य 1.1 प्रतिशत रही है। राज्य के 12 जिलों में पॉजिटिविटी दर एक प्रतिशत से कम है तथा 13 जिलों में 1 से 2 प्रतिशत के बीच पॉजिटिविटी दर है। केवल सुकमा जिले में 9.66 प्रतिशत एवं बीजापुर जिले में 3.13 तथा कोण्डागांव जिले में 2.70 प्रतिशत संक्रमण दर है, जबकि कबीरधाम जिले में संक्रमण की दर शून्य हो गई है। राज्य में वर्तमान में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5914 है।

राज्य में कोरोना से बचाव के टीकाकरण का अभियान तेजी से जारी है। हालांकि का टीकाकरण केंद्रों में कोविशिलङ वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण टीका का काम बाधित भी हुआ है। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र को पत्र लिखकर 1 करोड़ वैक्सीन की मांग की है। जिससे प्रदेश में वैक्सीनेशन का लक्ष्य को समय पर पूरा किया जा सके। इधर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की माने तो छत्तीसगढ़ में अब सप्ताह में चार दिन ही कोविड वैक्सीन लगाए जायेंगे। शेष दो दिनों में दूसरे वैक्सीन लगाया जायेगा। सातों दिन कोरोना टीकाकरण के कारण दूसरे टीके में काफी दिक्क्तें भी आ रही थी। जिसे देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।

Exit mobile version