Site icon Navpradesh

CG Good News : खतरनाक स्टेज पर पहुंचा था Corona infection, मेकाहारा ने दिया…

Corona infection, GOOD NEWS, Mekahara Hospital raipur, couple got new life,

Reva Vishwas and Manmath Vishwas

-मेकाहारा ने नया जीवन विश्वास दंपत्ति की कहानी – उनकी जुबानी
-मेकाहारा से अब तक 2100 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

रायपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बीच एक अच्छी खबर (GOOD NEWS) भी आई जिसमें राजधानी के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति अस्पताल (Mekahara Hospital raipur) में एक दंपत्ति को नया जीवन (couple got new life) मिला है।

ये कहानी है श्रीमती रेवा विश्वास और श्री मन्मथ विश्वास की जुबानी- हमारा इलाज यदि मेकाहारा में नही होता तो हम आज जिंदा नही बचते, यह कोई सामान्य डायलाग नही है बल्कि श्रीमती रेवा विश्वास और मन्मथ विश्वास की पूरी जिंदगी इसमें समा गई।

श्रीमती रेवा विश्वास ने अपनी कांपती सी और खुशी भरी आवाज में बताया कि उनके और उनके पति के कोरोना पाजिटिव होने के बाद जब डा0 भीमराव अंबेडकर स्मृति अस्पताल में 30 अगस्त को भर्ती हुए तो उन दोनों की हालत बहुत क्रिटिकल थी।

लेकिन डा सुंदरानी के इलाज और दूसरे स्टाफ के सहयोग से वे दोनों 10 दिनों में ही पूरी तरह ठीक हो गए और कल 8 सितंबर को डिस्चार्ज हो गए। दोनों की उम्र 67 और 63 वर्ष है , इसलिए उनके परिजन भी बहुत चिंतित थें।

लेकिन डा0 भीमराव अंबेडकर अस्पताल में समय पर सही इलाज मिल जाने के कारण उन दोनों को नया जीवन मिल गया। श्रीमती रेवा वहां की सुविधाओं से भी काफी संतुष्ट दिखीं।

यह तो केवल एक वाकया है ,वास्तव में यहां से स्वस्थ होकर घर लौटे लगभग 2100 मरीजों के पास है अच्छाई की कहानी, ईश्वर और उनके भेजे गए देवदूत चिकित्सकों के हाथों किए गए इलाज और पैरामेडिकल स्टॉॅफ की मेहनत के किस्से, जिसे वे सालों साल सबको सुनाएंगे और खुश रहेंगे और दुूसरों की मदद करके इस खुबसूरत दुनिया को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=Qkg4FF_TCAw
NAVPRADESH TV
Exit mobile version