नयी दिल्ली । Corona infection: देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में गिरावट के साथ इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी से सक्रिय मामलों में कमी का सिलसिला बरकरार है।
संक्रमण (Corona infection) के दैनिक मामले गत गुरुवार को 24 हजार से अधिक आये थे लेकिन शुक्रवार को इनकी संख्या करीब 23 हजार हो गयी और शनिवार को 22 हजार के आसपास आ गयी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 22,273 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ एक लाख 69 हजार से अधिक हो गयी है।
इस दौरान 22,274 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त (Corona infection) होने वालों की संख्या 97.40 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.78 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 252 घटकर 2.81 लाख पर आ गये और इनकी दर 2.77 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 251 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,47,343 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 1933 सक्रिय मामले बढ़े हैं और सबसे ज्यादा 71 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 57,955 हो गयी है, वहीं करीब 18.06 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,129 हो गया है।
केरल में भी 875 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या 64,203 हो गयी। वहीं मृतकों की संख्या 2930 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 6.64 लाख हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान इनकी संख्या 642 कम होकर 7267 रह गयी। वहीं 30 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,414 हो गयी है। दिल्ली में 6.03 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना (Corona infection) के सक्रिय मामलों की संख्या 13,527 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,044 पर पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.88 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 3861 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7091 लोगों की मौत हुई है और 8.69 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।