रायपुर/नवप्रदेश। Corona Infected : प्रदेश में आज कोरोना के 81 नये मरीज मिले है। रायपुर में एक की मौत हुई है। प्रदेश में 14 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया।
प्रदेश के 7 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं। प्रदेश में आज 8 अप्रैल को 14 जिला बलरामपुर, बस्तर एवं कोंडागांव से 1-1, सूरजपुर से 2, महासमुंद से 3, धमतरी से 4, बालोद, सत्यमेव जयत गौरेला- पेंड्रा–मरवाही, कांकेर एवं जांजगीर-चांपा से 5-5, बिलासपुर से 6. राजनांदगांव एवं दुर्ग से 8-8, रायपुर से 27 कोरोना संक्रमित पाए गए।
शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में आज 7 जिलों गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, सुरजपुर, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के मरीज (Corona New Infected) नहीं है।