तिरुअनंतपुरम/नवप्रदेश। कोरोना (corona india) के कहर के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना बंद हो गया है। वहीं दूसरी ओर एक शख्स ने शराब की होम डिलीवरी (home delivery of wine) के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगा दी। लेकिन हाईकोर्ट (kerala high court) ने इस युवक को ऐसी सजा सुनाई कि कोई भी अब कोरोना (corona india) के इन हालातों के बीच ऐसी याचिका नहीं लगा सकेगा।
दरअसल केरल केे हाईकोर्ट (kerala high court) ने शराब की होम डिलीवरी (home delivery of wine) की मांग करने वाले युवक पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। सके लिए याचिकाकर्ता को हफ्तेभर का समय दिया गया है। बता दें कि कोरोना के कहर के चलते देश के कइ् शहरों लॉक डाउन की स्थिति है। सिर्फ जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी।