Site icon Navpradesh

CORONA: देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले

CORONA, Increased corona cases, in 10 states and union territories of the country,

corona

नयी दिल्ली । CORONA: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 10 राज्यों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है जबकि शेष सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले घटे हैं।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार में 378, गोवा में 53, केरल में सर्वाधिक 1339, चंडीगढ़ में पांच, सिक्किम में 19, दादरा एवं नगर हवेली और दमन-दीव में एक, मणिपुर में एक, ओडिशा में 57, राजस्थान में 47 और तेलंगाना में कोरोना (CORONA) के 188 सक्रिय मामले बढ़े हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों (CORONA) की संख्या एक करोड़ एक लाख से अधिक हो गयी है। वहीं 96.93 लाख लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय (CORONA) मामले लगातार घटते हुए 2.83 लाख रह गये हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 1,46,756 हो गयी है।

Exit mobile version