Site icon Navpradesh

CORONA : दिवंगत की याद में विधायक ने परिवार के साथ इस तरह दी ‘हरितंजलि’…

CORONA: In the memory of the departed, the MLA gave 'Haritanjali' with the family in this way...

corona

विकास उपाध्याय ने परिवारजनों के साथ उनके बताए स्थान पर रोपे पौधे

रायपुर/नवप्रदेश। CORONA : कोरनाकाल ने जिन अपनों को लील लिया है, उनकी याद में शनिवार को विधायक के साथ मिलकर परिजनों ने पौधारोपण कर मृत आत्माओं को ‘हरितांजली’ दी। रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दिव्य आत्माओं की स्मृति में पौधारोपण कार्यक्रम ‘हरितांजली’ का आयोजन प्रत्येक वार्ड में किया गया।

रोपे गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सदस्यों की

माधवराव सप्रे वार्ड में किया गया, जिसके तहत कोरोना संक्रमण (CORONA) से गुजर चुके सदस्यों के स्मृति में परिवारजनों के द्वारा बताए गए स्थानों में उनकी पसंद का पौधा लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की हैं। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि दिव्य आत्माओं की स्मृति में पौधा लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है, ताकि उन्हें उनके अपने स्मरण रहे और पौधे की देखभाल हो।

उन्होंने कहा कि परिजनों (CORONA) के सहमति से उनके द्वारा बताए जगह पर उन्हीं के पसंददीदा पौधा लगाया जा रहा हैं, ताकि देख-रेख कर सकें। पौधारोपण के बाद शोक संतृप्त परिवार के सदस्यों के साथ दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर रोपित पौधे के रख-रखाव की जिम्मेदारी भी परिवार के सदस्यों को ही दे रहे हैं।

इन मृत आत्माओं को दी श्रद्धांजलि

रायपुरा निवासी स्व. उमेंद सिंह पदमवार, स्व. कमलेश देवांगन, स्व.भरत साहू, स्व.शिव साहू, स्व. जुगलकिशोरउपाध्याय, स्व. धर्मावती देवी, स्व. मंगल सिंह,स्व. पुनियाबाई सैनिक, स्व. चन्द्रिकापुरी गोस्वामी,स्व. भरत वर्मा, स्व. रश्मि देवांगन, स्व. हेमन्त शर्मा,स्व. चन्द्रशेखर धनगर, स्व. देवकी धनगर, स्व. दीपक साहू, स्व. शिव साहू, स्व. सुरेश सोनी, स्व. खिलावन राम साहू, स्व. रेणुका बावनकर, स्व. लोकेश चक्रधारी, स्व. बुधराम टंडन की स्मृति में पौधरोपण कर श्रद्धांजलि दिया गया।

Exit mobile version