कोरबा/रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona in korba) संक्रमण के मरीज कोरबा (korba corona) में बढ़ते जा रहे हैं। कटघोरा (katghora) से बुधवार की देर रात सामने आए कोरोना (corona in korba) पॉजिटिव शख्स के 13 परिजन को क्वारंटाइन किया गया है।
कोरबा (korba corona) जिला प्रशासन के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात को कटघोरा (katghora) के कोरोना पाजिटिव पाए 52 वर्षीय शख्स के 13 परिजनों को स्थानीय हॉस्पिटल में क्वारंटाइन कर दिया गया है। इन 13 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए एम्स रायपुर भेज दिए गए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य कोविड 19 कमांड सेंटर के मीडिया इंचार्ज डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि 52 वर्षीय शख्स के साथ कटघोरा के 39 लोगों के सैंपल एम्स रायपुर भेजे गए थे। इनमें से सिर्फ एक का ही टेस्ट पॉजिटिव आया है।
छत्तीसगढ़ में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दो
छत्तीसगढ़ में अब तक 11 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 9 को सफल इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। एम्स रायपुर से 7 व राजनांदगांव जिला अस्पताल तथा बिलासपुर के अपोला अस्पताल से एक-एक मरीज डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में अब सिर्फ दो मरीज बचे हैं। दोनो मरीज कोरबा जिले के कटघोरा के ही हैं और इनका इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है। इस तरह कोरबा जिले से अब तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
इनमें से एक एम्स रायपुर से स्वस्थ होकर घर लौट चुका है, जो एम्स से डिस्चार्ज किए गए सात लोगों में शमिल है। एम्स से डिस्चार्ज किए गए छह अन्य में भिलाई का एक शख्स व पांच रायपुर के पांच शख्स शामिल हैं। रायपुर के स्वस्थ हुए लोगों में एक 68 वर्षीय बुजुर्ग व राज्य की पहली कोरोना पॉजिटिव पाई गई युवती भी शामिल है। बता दें कि राज्य में अब तक पॉजिटिव पाए गए केस में विदेश यात्रा कर आए लोगों की संख्या ज्यादा है।